MLA कोचिंग के उपवन से पुष्प पल्लवित होने की सुगंध आने लगी है, कोचिंग में अध्ययनरत युवा का चयन SSC GD में ..
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है जा जाकर खाली हाथ लौटकर आता है मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती:MLA Sitapur

सीतापुर विधानसभा:अंततः MLA कोचिंग के उपवन से पुष्प पल्लवित होने की सुगंध आने लगी है,माननीय विधायक जी ने युवाओं के कैरियर निर्माण की संकल्पना के साथ पीएससी, व्यापम,सब इंस्पेक्टर, एसएससी,कांस्टेबल, नगर सैनिक व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु MLA कोचिंग के माध्यम से क्षेत्र के प्रतियोगी युवाओं के भविष्य सँवारने उन्हें उचित अवसर प्रदान करने का स्वप्न्न देखा जिसमें क्षेत्र के ऐसे बच्चे जो आर्थिक कारणों से बड़े शहरों में कोचिंग(अध्ययन) प्राप्त नही कर पाते हैं को महानगरों की ही तरह स्थानीय स्तर पर योग्य शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जा सके …और मेहनत रंग लाने लगी है।
स्वयं विधायक रामकुमार टोप्पो के द्वारा प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक 3 घण्टे की कड़ी मेहनत के परिणाम आने लगे हैं…..MLA कोचिंग सेंटर से कोचिंग में अध्ययनरत ग्राम-देवगढ़,सीतापुर के युवा का चयन सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेक्योरिटी फोर्स ( SSC GD) में हुआ है।
नाम – सत्येंद्र कुमार पैंकरा
पिता – मुन्ना राम
माता – मानकी बाई
पता – ग्राम – देवगढ़ (सतीपारा),
पोस्ट – देवगढ़ , तहसील सीतापुर , सरगुजा छत्तीसगढ़ 49711 स्नातक – बी एस सी (गणित)
पोस्ट – CISF…
सत्येंद्र कुमार पैंकरा ने उक्त सफलता हेतु माननीय विधायक जी,SDM सर,कोचिंग प्रबन्धन/संचालन के सभी सम्मानित सदस्य,सभी शिक्षक एवं प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने सत्येंद्र कुमार पैंकरा के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कहा :-डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है जा जाकर खाली हाथ लौटकर आता है मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हार नहीं होती..