chhattisgarhसरगुजा
सोल्हापारा शनि के गोड़ा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी,दबकर एक युवक की मौत ,चालक मृतक को दिया था चलाने घटना के बाद चालक फरार
मर्ग कायम कराने परिजन, गाड़ी मालिक और ग्राम पंचायत जामकानी के मुखिया थाना के लिए रवाना....

@the chalta/मीली जानकारी अनुसार थाना सीतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत डांगबुड़ा के सोल्हापारा शनि गोड़ा चौक में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर। जामकानी निवासी शिवा सिदार/स्व.मधु सिदार लगभग 19 वर्ष निवासी युवक को चालक चलाने दिया था, इंजन में दबकर मौत हो गई है। गाड़ी में साथ रहा चालक फरार है। परिजन, गाड़ी मालिक और ग्रामीण जन थाना मर्ग कायम कराने पहुंचे। बालु ढुलाई करने जाते समय 10 बजे लगभग की हादसा बताई जा रही है।
सीतापुर पुलिस को मिली दुर्घटना की सुचना।