chhattisgarhक्राइमसरगुजासीतापुर
विवाह होने से कुछ दिन पहले दूल्हा को मिलने बुलाई दुल्हन, प्रेमी के साथ मारकर दफनाया… बतौली के ग्राम घोघरा का मामला: सूत्र
कल सुबह दफनाए गए शव की बतौली पुलिस करेगी की खुदाई, सीतापुर थाना क्षेत्र जजगा का था मृतक अमृत, सीतापुर थाने में गुमशुदगी परिजनों ने कराई थी दर्ज..

@The chalta/Surguja/Sitapur/सूत्रों से मीली जानकारी अनुसार:–बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम घोघर निवासी सुषमा से सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी अमृत लकड़ा का शादी 5,6,7 मई को होना तय था, लेकिन उससे पहले अमृत को मिलने घोघर बुलाई। उसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर अमृत की हत्या कर दी गई। प्रेमी युगल के करीब पुलिस की दस्तक पर आत्महत्या की तैयारी में थे हत्यारे प्रेमी–प्रेमिका पुलिस ने धर दबोचा तब जाकर खुला राज।
पूछताछ के बाद आखिर अमृत लकड़ा के लाश को दफनाए स्थान तक सीतापुर, बतौली सरगुजा पुलिस पहुंच गई है। पुलिस कल सुबह शव को बाहर निकालेगी और आगे की कानूनी कार्यवाही के साथ मामले की आधिकारिक खुलासा करेगी।