झंडा वंदन के साथ श्री रामकुमार ने स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी सीतापुर के” रीढ़” वरिष्ठ नागरिकों” का पैर-धोकर,शाल-श्रीफल देकर किया सम्मान तब वरिष्ठ जनों ने कह दी बड़ी बात…
वरिष्ठ जनों ने कहा कि यह सम्मान आज तक किसी ने नहीं किया विधायक रामकुमार टोप्पो जी का जो सोच आज पार्टी के प्रति,पार्टी के सदस्यों के प्रति,और अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति दिख रहा है वह बहुत सराहनीय है

विधायक कार्यालय सीतापुर में मनाया गया,भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर जनसंघ से जुड़े पार्टी के “रीढ़” वरिष्ठ जनों का विधायक रामकुमार टोप्पो ने पैर धोकर ,साल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान,भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण बने साक्षी।
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को
किया गया था जिसको लेकर हर वर्ष 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जाता है, पहली बार आज सीतापुर विधायक कार्यालय में बड़ी धूम धाम से एवं भव्य तरीके से स्थापना दिवस मनाया गया।जिसमें सीतापुर विधानसभा के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण साक्षी बने।
इस अवसर पर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने उन सम्माननीय बुजुर्गों को भी आमंत्रित कर पैर धोकर,शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया,जो पार्टी में जनसंघ के समय से जुड़ कर निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करते हुए,कभी पार्टी का झंडा नहीं छोड़ा।साथ ही सभी ने मिलकर विधायक कार्यालय में भाजपा का झंडा वंदन किया।
सभी को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने कहा कि पार्टी को यहां खड़ा करने वाले यही सम्माननीय वरिष्ठ जन है,जिन्होंने यहां भाजपा को स्थापित किया,सबसे बड़ी विडंबना यह है कि 75 साल तक सीतापुर में कभी कमल नहीं खिला था,फिर भी यह लोग भाजपा के प्रति हमेशा समर्पित रहकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहे।आज इन्हीं का आशीर्वाद है कि सीतापुर विधानसभा मेंआज भाजपा का विधायक है,हम लगातार सीतापुर के विकास के बारे में सोच रहे हैं,
और विकास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
आने वाले समय में सीतापुर का समुचित विकास होगा।
वहीं सभी पार्टी के वरिष्ठ जनों ने कहा कि यह सम्मान आज तक किसी ने नहीं किया विधायक रामकुमार टोप्पो जी का जो सोच आज पार्टी के प्रति,पार्टी के सदस्यों के प्रति,और अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति दिख रहा है
वह बहुत सराहनीय है।