आबकारी उड़नदस्ता की कार्यवाही: 16 लीटर महुआ शराब व 25 पाव सिंडिकेट व्हिस्की बरामद, एक आरोपी जेल भेजा गया: बाकी…
सरगुजा जिले के दरिमा व लखनपुर थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई, चार मामलों में अपराध पंजीबद्ध, आबकारी टीम ने निभाई अहम भूमिका

The chalta/संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने आज सरगुजा जिले के थाना दरिमा एवं थाना लखनपुर क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लीटर महुआ शराब एवं 25 पाव सिंडिकेट व्हिस्की बरामद की। इस दौरान चार अलग-अलग मामलों में अपराध पंजीबद्ध किए गए और एक आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
थाना दरिमा क्षेत्र के खाला निवासी सविता पासवान के कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब, संदीप केरकेट्टा से 4 लीटर महुआ शराब, तथा बरगवां निवासी कुंभकरण चौहान के कब्जे से 25 पाव सिंडिकेट व्हिस्की बरामद की गई। वहीं थाना लखनपुर क्षेत्र के तराजू निवासी मनोरंजन गुप्ता के पास से 8 लीटर महुआ शराब जप्त की गई।
मनोरंजन गुप्ता के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 40(ए) एवं 59(क) के तहत अजमानती अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल दाखिल करने का आदेश प्रदान किया। बाकी मुचलके पर रिहा हैं
यह पूरी कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता एवं टी.आर. केहरी के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में हमराह स्टाफ – मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी एवं अंजू एक्का की विशेष भूमिका रही।