chhattisgarhसीतापुर

एक्का ब्रदर कुनमेरा बनाम बह्मा जशपुर के बीच रोमांचक फुटबॉल फाइनल, दोनों टीमों को मिला संयुक्त पुरस्कार

मैच रहा अनिर्णीत, पेनाल्टी शूटआउट के बाद निर्णय हुआ कैश पुरस्कार साझा करने का , DDC शिवभरोस बेक रहे मुख्य अतिथि

The chalta/दिनांक 6 अक्टूबर 2025, दिन सोमवार को ग्राम पंचायत कुनमेरा के बुढाआमा खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला स्थानीय टीम एक्का ब्रदर कुनमेरा और जशपुर की प्रतिष्ठित टीम बह्मा जशपुर के बीच हुआ। मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, और दर्शकों को रोमांच से भरपूर मुकाबला देखने को मिला।

मुख्य अतिथि के रूप में DDC शिवभरोस बेक ने कार्यक्रम में शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन के अनुसार, विजेता टीम को ₹15,000 नकद तथा उपविजेता को ₹7,500 नकद पुरस्कार दिए जाने थे, परंतु मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक भी अनिर्णीत रहने के चलते निर्णय लिया गया कि दोनों टीमों को ₹11,250-₹11,250 कर पुरस्कार साझा कर संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय बीडीसी मुनिया पैंकरा, सुशील कुमार सिंह मरावी, सरपंच रामलाल, पूर्व सरपंच राजेश मिंज, डीलर राजेश एक्का, पंच लालबहादुर, रंथू कुजूर सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साह और अनुशासन की सभी अतिथियों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की कामना की।

समापन पर अतिथि शिव भरोस बेक ने कहा कि खेल युवाओं को जोड़ता है, अनुशासन सिखाता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button