chhattisgarhसरगुजा

धर्मांतरण का प्रयास: दरिमा पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

धर्मांतरण का प्रयास: दरिमा पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरगुजा। दरिमा थाना पुलिस ने धर्मांतरण के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोप है कि ग्राम कुम्हरता गवरडांड़ में लगभग 50 लोगों को एकत्र कर धार्मिक भावनाएं आहत करते हुए धर्म बदलने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था।

मामले का विवरण
16 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि जयप्रकाश साव और अजित कुमार कुजूर द्वारा झकल राम प्रजापति के घर पर लोगों को इकट्ठा कर हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक बातें कही जा रही थीं और धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इसकी पुष्टि की और इसकी शिकायत थाना दरिमा में दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 151/25 दर्ज किया, जिसमें छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 4 तथा बीएनएस की धारा 299 और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

जाँच और कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों
(1) जयप्रकाश साव (40 वर्ष), निवासी खरसिया रायगढ़, हाल सीतापुर
(2) अजित कुमार कुजूर (28 वर्ष), निवासी मंगारी
(3) झकल राम प्रजापति (38 वर्ष), निवासी कुम्हरता गवरडांड़
को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने धर्मांतरण गतिविधि में शामिल होने की बात स्वीकार की।

सबूतों के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक राजेश खलखो, प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक टिकेश्वर और आरक्षक श्यामलाल केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button