chhattisgarhसरगुजा

दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर 5 करोड़ का सोना लूटकर 5 डकैत फरार

एसपी ने झारखंड तक किया पीछा,रामानुंजगंज नगर के हृदय स्थल गांधी चौक का मामला।।

रामानुजगंज:नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में बुधवार की दोपहर 1.15 बजे राजेश ज्वेलर्स में कट्टे व रिवॉल्वर की नोक पर डकैतों ने 5 करोड़ के सोने की लूट की। दुकान के भीतर घुसे 3 डकैतों ने ज्वेलर्स संचालक भाजपा पार्षद राजेश सोनी की पिटाई करते हुए सिर पर कट्टे की नोक से प्रहार किया और 8 किलो सोना लूटकर बाइक से झारखंड की ओर फरार हो गए। दुकान के बाहर भी 2 डकैत मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एसपी भी दल-बल के साथ डकैतों का पीछा करते हुए झारखंड की ओर गए ।

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकान राजेश ज्वेलर्स में बुधवार की दोपहर करीब 1.15 बजे 20 से 30 वर्ष के 3 युवक पहुंचे। इनमें से 1 ने लाल शर्ट एवं दो सफेद शर्ट पहने थे। जबकि 2 युवक दुकान के बाहर खड़े थे। दुकान में घुसने के साथ ही तीनों ने वहां बैठे ग्राहक दंपती का मोबाइल लूट लिया।

इसके बाद काउंटर के भीतर जाकर देसी कट्टे के बट से संचालक राजेश सोनी के सिर पर वार किया एवं मारपीट की। इससे राजेश लहूलुहान हो गया। डकैतों ने उसे दुकान के कोने में बैठा दिया और दुकान के कर्मचारी राकेश गुप्ता को काउंटर के अंदर सोने को कहा।
इसके बाद डिस्प्ले में रखें सोने की ज्वेलरी व लॉकर से सोने के बिस्कुट एवं अन्य ज्वेलरी निकालकर पीले रंग के बोर ेमें रखा। इसके बाद 2 बाइक में बैठकर 5 डकैत झारखंड की ओर फरार हो गए।
डकैतों के जाते ही ज्वेलर्स संचालक ने शोर मचाते हुए पीछा किया, लेकिन से भाग निकले। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल एसपी राजेश अग्रवाल को दी। सूचना मिलते ही वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

लुटेरों का पीछा करते झारखंड की ओर गए एसपी
पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने दुकान संचालक से मामले की जानकारी ली। उन्हें जब पता चला कि लुटेरे झारखंड की ओर भागे हैं तो वे तत्काल पुलिस टीम के साथ झारखंड की ओर रवाना हो गए। वहीं पुलिस की टीम डकैतों के भागने वाले रास्ते की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बलरामपुर पुलिस द्वारा झारखंड की गढ़वा पुलिस से कोऑर्डिनेट स्थापित कर लुटेरे तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

अंगूठी बदलने आए दंपति का मोबाइल लूटा
दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में जब डकैत घुसे तो ग्राम चाकी के लालेश्वर गुप्ता अपनी पत्नी शोभा गुप्ता के साथ अंगूठी बदलने के लिए दुकान में सोफा पर बैठे थे। इसी दौरान डकैतों ने सबसे पहले उनका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। लूटने के दौरान दुकान में एक अन्य ग्राहक भी मौजूद था।

मोची की दुकान के सामने लगाई थी बाइक, हुआ था विवाद
राजेश ज्वेलर्स के ठीक सामने मोची बाबूलाल रवि की दुकान है। दुकान के ठीक सामने डकैतों ने अपने बाइक लगाई थी। इस पर मोची ने आपत्ति जताई तो उनसे विवाद भी हुआ। लेकिन वह यह नहीं समझ पाया था कि आरोपी लूट की मकसद से आए हैं। 15 मिनट बाद जब ज्वेलर्स संचालक दुकान से शोर मचाते बाहर निकला तब घटना की जानकारी लगी।

कट्टा व रिवॉल्वर लहराते भागे आरोपी
घटना के बाद लुटेरे कट्टा व रिवॉल्वर लहराते झारखंड की ओर भागे। सभी लुटेरे स्थानीय झारखंड की भाषा में बात कर रहे थे। आरोपियों के पहवाने व बोली से उनके झारखण्ड के गढ़वा जिला के आसपास के होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के विरोध में नगर की दुकान हुई बंद
नगर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पूरे नगर में दहशत एवं आक्रोश का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान के बाहर सैकड़ों की संख्या में नगरवासी पहुंचे। घटना के विरोध में व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button