chhattisgarhमनोरंजनसरगुजासीतापुर
9 अगस्त को मादर के थाप से गुंजेगा सीतापुर , नगर में निकलेगी रैली, लाबहादुर शास्त्री स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
पारंपरिक वेश भूषा एवं पारंपरिक व्यंजनों का मेला।।

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम सीतापुर में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से सर्व आदिवासी समाज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं। इस दौरान आदिवासी समाज के जन पारंपरिक वेश भूषा में दिखाई देते हैं, जन पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लेते हैं।
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2024 का कार्यक्रम विवरण मुख्य अतिथि -माननीय रामकुमार टोप्पो विधायक सीतापुर 9:00 से 9:30 बजे 7 कन्या जवारा यात्रा एवं पूजा विधि, 11:00 से 1:00 स्टेडियम से बस स्टैंड,पुराना बस स्टैंड,हटरी रोड होते हुए वापस स्टेडियम एकत्रीकरण,1:00से 4,00 मंचीय/सांस्कृतिक कार्यक्रम