chhattisgarhक्राइमछत्तीसगढ़भ्रष्टाचारराजनीतीसरगुजासीतापुर

11लोगों द्वारा काबिज़ 35 एकड़ शासकीय भूमि को प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त, कुल 353 एकड़

मैंनपाट कुनिया,बरिमा,उरंगा व कण्डराजा से 353 एकड़ शासकीय काबिज़ भूमि हुआ कब्जा मुक्त।। प्रशासन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।

The Chalta news:भू माफिया लगातार मैंनपाट में जमीन काबिज़ करने में सक्रिय रहे हैं। 1000 एकड़ से अधिक जमीन काबिज़ कर जल जंगल को नष्ट किए हैं। इस संबंध में शिकायत प्रशासन को मिला, प्रशासन द्वारा जांच करते हुए आज दिनांक तक 353 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त कर लिया गया है। आगे भी कार्यवाही जारी है।

आज 17 जुलाई 2024 के दिन प्रशासन काबिज़ भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पुलिस के साथ मैंनपाट के कुनिया नर्सरी पहुंचकर, 11 व्यक्तियों के द्वारा काबिज़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

लगातार कलेक्टर सरगुजा के निर्देशन व मार्गदर्शन में SDM Ravi rahi, के अनुविभाग अन्तर्गत मैंनपाट तहसील के प्रशासनिक टीम एवं पुलिस द्वारा काबिज़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। अब तक मैंनपाट के ग्राम पंचायत कुनिया, बरिमा, उरंगा एवं कण्डराजा में लोगों द्वारा काबिज़ 353 एकड़ शासकीय भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया और आगे भी जांच कार्यवाही जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button