प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो स्वास्थ्य केंद्र में केक काट, मरीजों को वितरित किए फल, कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
जनहितकारी कार्यों के प्रति जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली

The chalta/सीतापुर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के नाम दिए गए संदेश को सामूहिक रूप से सुना।
बाद में अस्पताल परिसर में केक काटकर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। मौके पर भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए और विधायक श्री टोप्पो ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की कि मरीजों को उचित व बेहतर उपचार मिल रहा है या नहीं।
कार्यक्रम के बाद विधायक महोदय रक्तदान शिविर पहुँचे, जो भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की ताकि ज़रूरतमंदों की जान बचाई जा सके। इस अवसर पर कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर सामाजिक सेवा में सहभागिता निभाई।
इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया, बल्कि जनहितकारी कार्यों के प्रति जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली।