सीतापुर थाना:विजयादशमी पर नवा खाई के दौरान भाई ने की भाई की हत्या
जमीन विवाद में शराब के नशे में छोटे भाई ने टांगी के बेंट से किया हमला, इलाज के दौरान मौत

The chalta /सीतापुर (सरगुजा)/विजयादशमी के दिन नवा खाई पर्व के दौरान सरगुजा जिले के ग्राम बटईकेला (थाना क्षेत्र सीतापुर) में एक पारिवारिक विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। जमीन के पुराने झगड़े को लेकर दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ी कि छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।
घटना गुरुवार शाम की है। मृतक मुन्ना सिंह (55 वर्ष), पिता खीरू सिंह, अपने घर पर नवा खाई का आयोजन कर रहे थे। उन्होंने पिता और छोटे भाई ठाकुर सिंह को भी आमंत्रित किया था। त्यौहार के मौके पर भोजन और शराब के दौरान जमीन विवाद फिर से उभर आया।
बताया गया कि शराब के नशे में धुत ठाकुर सिंह ने गुस्से में आकर अपने ही बड़े भाई मुन्ना सिंह पर टांगी के बेंट से हमला कर दिया। यह वारदात उनके पिता की आंखों के सामने हुई। गंभीर रूप से घायल मुन्ना सिंह को पहले सीतापुर अस्पताल और फिर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।