सीतापुर पुलिस को बड़ी सफलता: मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी बरामद
22 मई को हुई थी मोटरसाइकिल चोरी, विवेचना के बाद आरोपी जशपुर जिले से पकड़ा गया, चोरी की बाइक जब्त

सीतापुर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है, बरामद कर ली है।
घटना 22 मई 2025 की है, जब फिरोज लकड़ा, निवासी सोनतराई भूलसीटिकरा, अपने गांव उलकिया में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल गली में खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गया। आसपास काफी खोजबीन के बावजूद जब मोटरसाइकिल का पता नहीं चला, तो 30 मई को थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 204/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और संदिग्धों की तलाश जारी रखी गई।
पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली जब राजेश यादव उर्फ राजू (22 वर्ष), निवासी दिवानपुर, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर को चोरी की मोटरसाइकिल चलाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक रघुनाथराम भगत, आरक्षक धनकेश्वर यादव, राकेश यादव और कृष्णा खेस की अहम भूमिका रही।