करैत के डसने से महिला की मौत, दो मासूमों से छिन गई मां की ममता
चट्टानपारा में बाड़ी की रखवाली के दौरान हादसा, मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

The chalta सीतापुर (अंबिकापुर)। चट्टानपारा स्कूल के पास बाड़ी की रखवाली कर रहे दंपती पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब रात में मचान नुमा छोपड़ी में सोते समय महिला को करैत सांप ने डस लिया। घटना 22 सितंबर 2025 की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की है। करैत के काटने के बाद महिला कान्ति तिर्की (41 वर्ष) को गंभीर हालत में पति करन तिर्की ने पास के घर से मोटरसाइकिल मांगकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुंचाया।
डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताकर तत्काल उसे रेफर कर दिया। इसके बाद 108 नहीं मिलने पर परिजन निजी एम्बुलेंस के माध्यम से उसे मिशन अस्पताल अंबिकापुर लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आज जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में अंबिकापुर पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
मृतका अपने पीछे 9 वर्ष और 13 वर्ष के दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है। मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक की लहर है।