chhattisgarhसीतापुर

मैनपाट पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में नवआरक्षक प्रशिक्षण का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न

मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने की सलामी, उत्कृष्ट नवआरक्षकों को किया गया सम्मानित

The chalta/मैनपाट (सरगुजा): पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट, सरगुजा में नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2025 का दीक्षांत परेड समारोह आज शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) रहे, जिन्होंने प्रातः 9:15 बजे दीक्षांत परेड की सलामी ली।

समारोह की शुरुआत परेड के नेतृत्व में मुख्य अतिथि द्वारा नवआरक्षकों को शपथ दिलाकर की गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मैनपाट श्री सचिन चौबे ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण संस्थान के कार्यों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

मुख्य अतिथि श्री झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आरक्षक पुलिस विभाग की रीढ़ होते हैं, जो सीधे जनता के संपर्क में रहते हैं और विभाग की छवि के दूत होते हैं। उन्होंने नवआरक्षकों को सेवा, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

बुनियादी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवआरक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। दीक्षांत परेड में कुल 181 प्रशिक्षु नवआरक्षक शामिल रहे। इसमें कोरबा जिले से 49, नारायणपुर से 36, कोण्डागांव से 28, सुकमा से 31 और बीजापुर जिले से 37 आरक्षक शामिल थे।दीक्षांत परेड का नेतृत्व परेड कमांडर श्री रमेश कुमार मंझी तथा सहायक परेड कमांडर श्री खेमेंलाल भोयर ने किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश पाटले, पुलिस अधीक्षक (विश सरगुजा) श्रीमती सुनीता दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और आम नागरिक उपस्थित रहे।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता दास द्वारा किया गया। समारोह का समापन प्रातः 10:20 बजे हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button