कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
कृषि विशेषज्ञों और किसानों के बीच तकनीकी विचार-विमर्श, आगामी कार्य योजनाओं पर हुआ मंथन

The Chalta/बलरामपुर, 11 अगस्त 2025 — इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में दिनांक 11 अगस्त 2025 को वैज्ञानिक सलाहकार समिति (SAC) की बैठक का सफल आयोजन किया गया। यह बैठक केवीके, मैनपाट, अंबिकापुर, बलरामपुर एवं सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं किसानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ केवीके बलरामपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जी. के. निगम द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि थे डॉ. एस. एस. टूटेजा, निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. डी. के. गुप्ता, डीन, कार्स कोरिया; डॉ. जी. पी. पैंकरा, डीन, कार्स शंकरगढ़; उप संचालक कृषि बलरामपुर श्री रामचंद्र भगत तथा पशुपालन विभाग से डॉ. अनीश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सरगुजा संभाग के चारों कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं प्रमुखों ने गत वर्ष की प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण पावर प्वाइंट (PPT) के माध्यम से किया।
इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, रेशम, बीज निगम, मत्स्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में सरगुजा संभाग से आए लगभग 30 प्रगतिशील किसानों ने भी भाग लिया। किसानों ने इस अवसर पर अपनी कृषि से संबंधित समस्याएं रखीं, जिनका तकनीकी विश्लेषण करते हुए उपस्थित वैज्ञानिकों ने समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना, वैज्ञानिक पद्धतियों को बढ़ावा देना और कृषि क्षेत्र में आ रही चुनौतियों का समाधान करना था। बैठक का समापन आपसी संवाद, सुझाव एवं आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय करने के साथ हुआ।