chhattisgarhसरगुजा
11 हज़ार पेड़ों को बचाने में जुटे दर्जनों ग्रामीण पुलिस हिरासत में
पीकेईबी कोल परियोजना फेस-2 के लिए प्रशासन द्वारा पेड़ों की कटाई कराई जा रही है, वहीं कटाई के विरोध में गांवों के ग्रामीण हैं।।
आज शुक्रवार को उदयपुर अंतर्गत परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना फेस-2 के लिए प्रशासन द्वारा पेड़ों की कटाई कराई जा रही है, जिसके विरोध में गांवों के ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं, प्रशासन ने पेड़ो के कटाई में सहयोग के लिए सैकड़ों पुलिस कर्मी तैनात की हैं, विरोध प्रदर्शन कर रहे दर्जनों ग्रामीणों को पुलिस अपने हिरासत में ले ली है।
मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में लगभग 11 हज़ार पेड़ों की कटाई कराई जा रही है, यहां लाखों पेड़ काटे जाने हैं। पेड़ों के कटाई से प्रभावित गांव सालही, घाटबर्रा, हरिहरपुर व फतेहपुर के सैंकड़ों ग्रामीण जंगल में घुसकर रात से ही पहरा में लगे थे आंदोलनकारी ग्रामीणों को पुलिस उदयपुर एवं लखनपुर व दरिमा थाना बसों में ले जाकर रखी है। पूर्व में भी हजारों पेड़ काटे जा चुके हैं।