chhattisgarhसीतापुर

छत्तीसगढ़:सोची-समझी साजिश, NH-353 पर टाटा सफारी से कुचलकर की गई जनपद उपाध्यक्ष पति की हत्या

पांच साल पुराने विवाद का बदला लेने के लिए आरोपी अमन अग्रवाल ने स्कूटी को टक्कर मारकर, फिर कार से कुचलकर ली दो लोगों की जान; ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, हत्या का केस दर्ज करने की मांग

The chalta/छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शनिवार रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-353 पर साराडीह मोड़ के पास जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेंद्र चंद्राकर (46) और उनके साथी अशोक साहू (50) की एक सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर दी गई।

जांच में सामने आया है कि कार चालक अमन अग्रवाल ने पुरानी रंजिश के चलते स्कूटी को पहले टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे दोनों व्यक्तियों को टाटा सफारी से कुचल डाला। हादसे के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।

पांच साल पुराना विवाद बना मौत की वजह

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी अमन अग्रवाल और मृतक जितेंद्र चंद्राकर के बीच पांच साल पहले रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। उस समय जितेंद्र ने अमन को थप्पड़ मारा था। तभी से अमन ने बदला लेने की ठान ली थी।

अमन ने काफी समय तक जितेंद्र की गतिविधियों पर नजर रखी और मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।

हत्या की पूरी साजिश इस तरह रची गई

शनिवार रात 8 बजे जितेंद्र चंद्राकर अपने साथी अशोक साहू के साथ स्कूटी से गांव बेलसोंडा लौट रहे थे। रास्ते में साराडीह मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे अमन ने पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद अमन ने अपनी टाटा सफारी (CG 04 QH 5836) से उन्हें कुचल दिया।

जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक को रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

वारदात के बाद आरोपी ने किया सरेंडर

हत्या के बाद अमन अग्रवाल अपनी गाड़ी घटनास्थल पर ही छोड़कर सीधा सिटी कोतवाली पहुंचा और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारंभ में इसे एक्सीडेंट मानकर FIR दर्ज की, लेकिन ग्रामीणों और परिजनों के बयान के बाद हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, हत्या की धारा जोड़ने की मांग

रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। अंतिम संस्कार के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-353 पर साराडीह मोड़ के पास चक्का जाम कर दिया। वे अमन अग्रवाल के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

करीब एक घंटे बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम समाप्त किया गया।

पुलिस कर रही गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी

फिलहाल पुलिस ने अमन के खिलाफ BNS की धारा 281, 125(A), 106(1), 184 के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस हत्या (धारा 103(1)) और आपराधिक षड्यंत्र (धारा 61(2)) जैसी गंभीर धाराएं जोड़ने की तैयारी में है।

इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि आपसी रंजिश कब खूनी खेल में बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी है और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button