chhattisgarhसरगुजासीतापुर
गुतुरमा NH 43 में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी कार,टला बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश से झारसुगुड़ा जा रहे थे,दो लोग थे सवार।।

सीतापुर: थाना क्षेत्र के गुतुरमा एन एच 43 में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कार पलटी हो गई, आज भोर करीब 3-4 बजे के मध्य यह हादसा हुआ है। सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंच दोनों सवारों को बाहर निकाला। दोनो सवार सुरक्षित हैं। एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा टला। उत्तर प्रदेश से झारसुगुड़ा जा रहे थे। फिलहाल दोनों सवार सुरक्षित हैं।