chhattisgarhसरगुजा

रामानुजगंज में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: नशीली दवाओं के सौदागर रमेश कुशवाहा गिरफ्तार

1575 अल्प्राजोलम टैबलेट, 08 रेक्सोजेसिक व 08 एविल इंजेक्शन बरामद; NDPS एक्ट के तहत जेल भेजा गया

The chalta/रामानुजगंज, बलरामपुर ,आबकारी उड़नदस्ता टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। टीम ने स्वीपर मोहल्ला निवासी रमेश कुशवाहा को भारी मात्रा में नशीली दवाएं बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से 1575 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, 08 नग REXOGESIC इंजेक्शन, तथा 08 नग AVIL इंजेक्शन बरामद किए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को रामानुजगंज में गश्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि रमेश कुशवाहा अपने दुकान से अवैध रूप से नशीली गोलियां व इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद तत्काल उसकी दुकान पर छापा मारा गया।

दुकान की तलाशी के दौरान संदिग्ध सामग्री मिलने पर रमेश कुशवाहा को NDPS एक्ट की धारा 22(C) के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, रामानुजगंज में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया गया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में रामानुजगंज क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के सेवन से दो युवकों की मौत के बाद से ही इस क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने फेसबुक के माध्यम से अपना संपर्क नंबर साझा किया था, जिसके बाद क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

कार्रवाई में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह और अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button