chhattisgarh

लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज की पहल पर कोलता समाज को साय सरकार से मीली तोहफ़ा,निर्माण हेतु 50 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

यह मांग पिछले वर्ष 9 दिसंबर को अंबिकापुर में आयोजित कोलता समाज के संभागीय सम्मेलन में रखी गई थी मुख्यमंत्री ने उसी समय इसकी घोषणा की थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंबिकापुर को सौंपी गई है...

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा क्षेत्र के कोलता समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर के अजीरमा स्थित स्थल पर कोलता समाज के लिए जमीन व भवन आवंटन की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से समाज में हर्ष की लहर है और समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री व लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज का आभार व्यक्त किया है।

गत 9 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री के सरगुजा प्रवास के दौरान अंबिकापुर स्थित राजमोहनी भवन में छत्तीसगढ़ कोलता समाज का संभागीय सम्मेलन आयोजित हुआ था। इस सम्मेलन में समाज के प्रमुख पदाधिकारियों रामेश्वर प्रसाद, विशिकेशन विशाल, महेश्वर शाह सहित अन्य पदाधिकारियों ने सामुदायिक भवन हेतु 50 लाख रुपए की मांग रखी थी। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से समाज के लिए भूमि व भवन आबंटित करने का आग्रह किया।

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाज की इस बहुप्रतीक्षित मांग को तुरंत पूरा करने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप कलेक्टर जिला पंचायत सरगुजा के आदेश क्रमांक-9029, दिनांक 06.08.2025 के तहत 50 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही निर्माण एजेंसी के रूप में कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंबिकापुर को नियुक्त किया गया है तथा तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस निर्णय से पूरे सरगुजा संभाग के कोलता समाज में हर्ष व्याप्त है। समाज के प्रमुख पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद विशी, महेश्वर शाह (संभागीय अध्यक्ष), विशिकेशन विशाल (उपाध्यक्ष), हरिभोय (पूर्व कोषाध्यक्ष), परमानंद विशाल (सचिव), देवानंद नायक (महामंत्री), चंद्रमणी प्रधान, नीलमणि गोवर्धन शाह, आनंद राम शाह, बाबूलाल शाह, भुवनेश्वर सदावर्ती, हरिशंकर भोय, सुरेंद्र प्रधान, रामचंद्र साह, सुरेश पातर सहित सरगुजा, जशपुर व सुरजपुर जिलों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री एवं विधायक प्रबोध मिंज का आभार प्रकट किया।

छत्तीसगढ़ कोलता कर्मचारी संगठन के समस्त पदाधिकारियों की भी इस प्रक्रिया में अहम भूमिका रही। समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि यह भवन समाज के उत्थान और एकता का केंद्र बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button