chhattisgarhसीतापुर

तेलाईधार के देवगुढ़ी सरना स्थल पर अतिक्रमण: प्रशासन की चुप्पी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, 8 अक्टूबर को NH-43 जाम की चेतावनी

आदिवासी आस्था और सांस्कृतिक विरासत पर संकट, प्रशासनिक निष्क्रियता से जनआक्रोश — ग्रामवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

The chalta/सीतापुर/बतौली, छत्तीसगढ़ : तेलाईधार ग्राम पंचायत के देवगुढ़ी सरना स्थल पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। यह स्थल आदिवासी समुदाय की गहरी आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा इस पवित्र स्थल पर मकान और घरों का अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिससे न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा है बल्कि समुदाय की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं।

 प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन, कार्रवाई नहीं
ग्रामवासियों ने 19 मई 2025 को बतौली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने तत्काल अतिक्रमण की जांच और हटाने की मांग की थी। लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने सीतापुर SDM के नाम भी ज्ञापन सौंपकर 7 अक्टूबर तक कार्रवाई की मांग की है।

आंदोलन की चेतावनी — 8 अक्टूबर से NH-43 जाम
प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध ग्रामीणों ने अब 8 अक्टूबर 2025 को बिशुनपुर NH-43 को अनिश्चितकालीन जाम करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा है।“यह आस्था पर हमला है, बर्दाश्त नहीं करेंगे”
ग्रामवासियों का कहना है कि *देवगुढ़ी सिर्फ एक स्थल नहीं, बल्कि हमारी पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button