अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर जनपद क्षेत्र के लिए आवास यान किया रवाना,गांवों में भ्रमण कर योजना का करेगा प्रचार प्रसार
सर्वे अभियान में शामिल हुई जनपद अध्यक्ष,आवास योजना का लाभ दिलाने किया सर्वे..

सीतापुर:-गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रचार प्रसार हेतु “आवास यान” को जनपद अध्यक्ष स्नेहलता अनुज एक्का ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह आवास यान गांव में भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करेगा।
गौरतलब है कि मोर दुआर साय सरकार महाअभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है।जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है।गांवों में जाकर इस महाअभियान का अच्छे से प्रचार प्रसार हो सके।इसके लिए शासन द्वारा “आवास यान” की व्यवस्था की गई है।जिसे जनपद अध्यक्ष स्नेहलता अनुज एक्का द्वारा गांवों में प्रचार प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह आवास यान 42 ग्राम पंचायत में भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे एवं प्रचार प्रसार करेगी।
तत्पश्चात सर्वे अभियान में शामिल हुई जनपद अध्यक्ष,आवास योजना का लाभ दिलाने किया सर्वे:-मोर दुआर साय सरकार महाअभियान के तहत जनपद अध्यक्ष स्नेहलता अनुज एक्का सर्वे कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम भवराडाँड़ पहुँची।जहाँ उन्होंने आवास प्लस 2.0 मोबाईल एप के माध्यम से शांति बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने सर्वे किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में सरकार आम जनता के सपनों को साकार करने प्रतिबद्ध है।
इस सर्वे अभियान के माध्यम से उन सभी हितग्राहियों को पक्का मकान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।जो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभ से वंचित रह गए थे।उन्होंने लोगो से आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।ताकि इस योजना के तहत लोगो को पक्का मकान का लाभ मिल सके।इस अवसर पर जनपद सदस्य जन्मजेय प्रभाकर सीईओ एस के मरकाम सरपंच पंच एवं ग्रामवासी मौजूद थे।