मुख्यमंत्री समेत मंत्री, सांसद व विधायकों ने किया मामा का स्वागत,मामा ने भांजे-भांजियों को कहा… मानदेय भी बढ़ाया..
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत शहर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल,केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे अंबिकापुर, मामा शिवराज सिंह चौहान ने हाथ जोडक़र किया जनता का अभिवादन..मामा ने कहा मनरेगा और पीएम आवास योजना में कार्य करने वाले मजदूरों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा...

@The Chalta/अंबिकापुर/शहर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग शिवराज सिंह चौहान(मामा)ने शिरकत की। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने जनता का अभिवादन किया। उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, उप–मुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक गण समेत अन्य उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी दिया तथा आवास प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में मंत्री चौहान मामा ने राज्य में नवनिर्मित 51 हजार पी एम आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया तथा सरगुजा सम्भाग अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री जनमन सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण किया,इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, कैडर दीदी, लखपति दीदियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री एवं गृह जेल पंचायत मंत्री विजय शर्मा तथा सरगुजा क्षेत्र के सभी विधायक शामिल हुए। इधर केंद्र मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए पक्का मकान का सपना अब पूरा हो गया है। वही आने वाले समय में नए पीएम आवास का भी कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही मनरेगा और पीएम आवास योजना में कार्य करने वाले मजदूरों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा।