chhattisgarhसड़क दुर्घटनासरगुजासीतापुर
सरगुजा सरहद पर दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़े,एक लगभग 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 की मौके पर मौत, गंभीर रूप से घायल महिला का कापु में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर
बच्ची का पिता बेटी और मां थे एक मोटरसाइकिल पर और एक में एक 19 वर्षीय युवक।। सीतापुर पुलिस शव को मरच्यूरी ले कर आई।। कल होगा पोस्टमार्टम।।

सीतापुर शाम 6-7 के मध्य की दुर्घटना है, सरगुजा रायगढ़ सरहद से पहले कोटछाल कापु मार्ग में दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े, एक मोटरसाइकिल में जामकानी जुनापारा निवासी दिलीप पिता सुना राम 38 वर्ष लगभग 8 वर्षीय बेटी रोशनी दिलीप की पत्नी बाजार से आ रहे थे, एक मोटरसाइकिल में जामकानी के ठाकुर पारा निवासी 19 वर्षीय विक्रम पिता सत्रूघन था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आमने-सामने भिड़े जिससे पिता दिलीप बेटी रोशनी और 19 वर्षीय विक्रम की मौके पर मौत हो गई। रोशनी की की मां गंभीर रूप से घायल है जिसे 108 की मदद् से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु लाया गया था उपचार के बाद महिला को किया गया रेफ़र।

तीनों शवों को सीतापुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्यूरी में रखा है,कल होगा पोस्टमार्टम।



