“बस्तर की शांति के असली प्रहरी हमारे जवान”“जिनके साहस से बस्तर मुस्कुरा रहा है”श्री साय ने सुरक्षा बलों का बढ़ाया हौसला
आईटीबीपी बटालियन परिसर में जवानों संग बैठकर किया भोजन, साहस-शौर्य को बताया बस्तर के उज्ज्वल भविष्य की नींव

The Chalta /नारायणपुर/छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज आईटीबीपी बटालियन परिसर, नारायणपुर में आईटीबीपी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, बीएसएफ, डीआरजी एवं सीएएफ के जवानों व अधिकारियों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने बस्तर में शांति, सुरक्षा और स्थायित्व की स्थापना में सुरक्षा बलों के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए जवानों की हौसला अफजाई की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने भावुक शब्दों में कहा कि सुरक्षा बलों के साहस, शौर्य और पराक्रम के कारण ही आज बस्तर नक्सलवाद के अंधकार से बाहर निकलकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। जवानों का त्याग और समर्पण ही बस्तर के बच्चों, किसानों और युवाओं के सुरक्षित भविष्य की गारंटी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय एवं मंत्रीगणों ने बटालियन परिसर में जवानों को स्वयं रात्रि भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया। अनौपचारिक वातावरण में हुई यह आत्मीय चर्चा जवानों के मनोबल को और सशक्त करने वाली रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर देश की सुरक्षा में तैनात जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है, और बस्तर को शांति, विकास व विश्वास का प्रतीक बनाने का संकल्प पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ाया जाएगा।



