नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्रायबल कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले:-छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति और प्रतिभाओं को मिलेगी वैश्विक पहचान

The Chalta/नवा रायपुर में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्रायबल कन्वेंशन सेंटर का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक और सौभाग्यशाली दिन बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रोत्पला फिल्म सिटी छत्तीसगढ़ी सिनेमा, स्थानीय कलाकारों और रचनात्मक प्रतिभाओं के लिए नए अवसर खोलेगी। यह परियोजना न केवल राज्य की भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म मानचित्र पर स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि ट्रायबल कन्वेंशन सेंटर आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपराओं और विचारों के आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच बनेगा। इससे आदिवासी समुदाय को अपनी पहचान और विरासत को संरक्षित व प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। भूमिपूजन के साथ ही इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ, जिससे आने वाले समय में राज्य के सांस्कृतिक और रचनात्मक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।



