chhattisgarh
नर्मदापुर समिति में 114 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया, टोकन किया गया निरस्त:धान उत्तर प्रदेश..
जूट बोरी में लाया गया धान उत्तर प्रदेश का होने की आशंका, बोरे पर मिले पहचान चिन्ह

The Chalta/नर्मदापुर उपार्जन समिति में किसान द्वारा जूट की बोरियों में लाए गए 114 क्विंटल धान को जांच के दौरान अवैध पाया गया, जिसके बाद संबंधित टोकन को तत्काल निरस्त कर दिया गया।

प्राथमिक जांच में धान उत्तर प्रदेश से लाया जाना बताया जा रहा है, वहीं जूट बोरियों पर बाहरी राज्य से संबंधित पहचान चिन्ह भी पाए गए हैं, जिससे संदेह और गहराया है।
मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मैनपाट ममता रात्रे के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम द्वारा आवश्यक पंचनामा तैयार कर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

तहसीलदार ममता रात्रे ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन व खरीदी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



