ख़बर अपडेट: 18 लाख नकद और बाइक बरामद, CCTV में कैद हुआ आरोपी
कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात वारदात, पूर्व कर्मचारी पर शक, अंबिकापुर में व्यापारी से लगभग 15-20 लाख की लूट का था मामला

The Chalta/छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपी ने एक व्यापारी से करीब 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। आरोपी ने व्यापारी पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया, जिसके बाद कैश से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद इलाके में लगे CCTV कैमरों में आरोपी बैग लेकर भागते हुए कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी का नाम अनिल अग्रवाल है, जो मोबाइल फोन के डीलर हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि व्यापारी का पूर्व कर्मचारी है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 18 लाख रुपये नकद और एक बाइक बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और सरगुजा पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।



