चोरी के मामले में ढेलसरा निवासी आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा रिमांड पर
पंप हाउस से स्टाटर व लोहे के पाइप चोरी करने का मामला, सीतापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

The Chalta/सीतापुर थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में पुलिस ने ढेलसरा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
सीतापुर पुलिस के अनुसार, सीतापुर निवासी विनोद सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नवंबर माह में काली मंदिर के पास स्थित उनकी बाड़ी के पंप हाउस से अज्ञात चोर द्वारा पंप का स्टाटर एवं लोहे के 8 नग पाइप चोरी कर लिए गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ढेलसरा निवासी सनेष नागवंशी ने उक्त चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने चोरी का सामना बरामद किया,इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर सीतापुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए।
इस कार्रवाई में नए थाना प्रभारी एसआई अखिलेश सिंह, एएसआई अरुण गुप्ता, आरक्षक निर्मल तिग्गा, धनकेश्वर यादव एवं परमीत भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



