chhattisgarhसीतापुर
मुड़ेकेला एनएच-43 पर दर्दनाक सड़क हादसा: पैदल जा रहे ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने कुचला
घायल रामसाय को 112 की मदद से सीतापुर अस्पताल पहुंचाया गया, एक पैर गंभीर रूप से कुचला

The Chalta/मीली जानकारी अनुसार/मुड़ेकेला स्थित एनएच-43 पर बीती रात लगभग मध्य रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घर लौट रहे ग्रामीण को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उसके एक पैर को बुरी तरह कुचल गया।
घायल व्यक्ति की पहचान जामजुनवानी खारापारा निवासी रामसाय के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही बीडीसी सूर्या पैंकरा और भाजपा नेता विवेकानंद सोनवानी मौके पर पहुंचे और तत्काल 112 की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर भेजवाया।
घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रामसाय की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका उपचार जारी है।



