पेटला सरगा चौक में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत: 14 वर्षीय रोहित की मौत, चार घायल
दो घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफ़र; मृतक रोहित पाड़े परिवार का इकलौता पुत्र था

सीतापुर। पेटला सरगा चौक में शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना तेज था कि फैशन प्रो बाइक चला रहे रोहित पाड़े (उम्र लगभग 14 वर्ष, निवासी पेटला) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

फैशन प्रो बाइक में चार युवक सवार थे। मृतक रोहित के साथ सवार संदीप राज गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं एक अन्य बालक अविनाश सुरक्षित बताया जा रहा है।
दूसरी ओर NS Pulsar बाइक पर सवार सोमनाथ (25 वर्ष, निवासी शिवनाथपुर) और तरुण (21 वर्ष, निवासी सरगा) घायल हुए हैं। दोनों का उपचार जारी है।

घटना के बाद गंभीर अवस्था में राज और संदीप को जिला चिकित्सालय रेफ़र किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की।
मृतक रोहित पाड़े के घर में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि रोहित परिवार का इकलौता पुत्र था।



