आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई: लुण्ड्रा में नशीले इंजेक्शन बेचने वाला शैलेष पैंकरा गिरफ्तार
घर से बरामद हुए 15 नग REXOGESIC और 20 नग AVIL इंजेक्शन, आरोपी को NDPS एक्ट के तहत जेल भेजा गया

The chalta/अंबिकापुर/ संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम सरगुजा ने नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर में रहने वाले शैलेष पैंकरा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 15 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 20 नग AVIL INJECTION बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को आबकारी उड़नदस्ता टीम लुण्ड्रा क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पार्वतीपुर निवासी शैलेष पैंकरा अपने घर से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने तत्काल टीम के साथ दबिश दी। तलाशी के दौरान अलमीरा में रखे थैले से प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22(C) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश प्राप्त हुए।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने कहा कि “सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शन से मुक्त करने की दिशा में अभियान लगातार जारी है।”
इस कार्रवाई में हमराह स्टाफ के मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।



