मैनपाट टाइगर पॉइंट वाटरफॉल में हादसा — गिरने से युवक की मौत
कमलेश्वरपुर पुलिस ने शुरू की जांच, मृतक की पहचान मयंत यादव पिता बलराम यादव के रूप में — स्थानीयों के अनुसार युवक था मानसिक रूप से विक्षिप्त

The chalta/मैनपाट। पर्यटन स्थल मैनपाट के प्रसिद्ध टाइगर पॉइंट वाटरफॉल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पानी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मयंत यादव पिता बलराम यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक रविवार को किसी तरह वाटरफॉल के पास पहुंचा और अचानक फिसलकर नीचे गिर गया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसा दुर्घटनावश हुआ या कोई अन्य कारण रहा।
गौरतलब है कि टाइगर पॉइंट वाटरफॉल में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पर्यटकों की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर क्षेत्रीय लोग समय-समय पर चिंता जताते रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।