छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: विकास, संस्कृति और गौरव का संगम बनने जा रहा महोत्सव
1 से 5 नवंबर तक चलेगा राज्योत्सव, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ और नई विधानसभा भवन का शिलान्यास

The chalta/रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 इस बार और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस बार तीन नहीं बल्कि पांच दिनों तक यह आयोजन चलेगा। राज्योत्सव का शुभारंभ 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जो नवा रायपुर में बनने वाले नए विधानसभा भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
इस वर्ष राज्योत्सव की थीम ‘25 सालों की विकास यात्रा’ रखी गई है। इस थीम पर आधारित विशेष प्रदर्शनी में पिछले ढाई दशकों में राज्य के विकास, योजनाओं और उपलब्धियों की झलक देखने को मिलेगी। सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी प्रदर्शित करेंगे।
राज्य स्तर के साथ-साथ 2 से 4 नवंबर तक सभी जिला मुख्यालयों में भी तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से ये कार्यक्रम जनभावनाओं से ओत-प्रोत रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में रायपुर को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें नया पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाएं शामिल होंगी।
राज्य सरकार ने तैयारियों को लेकर सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा, मंच सज्जा, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा लगभग तैयार है। इस बार का राज्योत्सव न केवल छत्तीसगढ़ की प्रगति गाथा को दर्शाएगा, बल्कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और जनभागीदारी का उत्सव भी बनेगा।