chhattisgarhसीतापुर
सीतापुर:बिजली दर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और BCC अध्यक्ष तीलक बेहरा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, गरीबों पर आर्थिक बोझ का लगाया आरोप

The chalta/छत्तीसगढ़ में बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तीलक बेहरा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि चुनाव के समय मौजूदा सरकार ने मुफ्त और सस्ती बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब बिजली दरों में बढ़ोतरी कर मध्यम वर्ग और गरीबों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।
धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें बिजली दरों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई है।