अवैध लकड़ी परिवहन ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भतीजा घायल
तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त

The chalta/सीतापुर – रतनपुर निवासी कमलेश्वर कुजूर (45 वर्ष) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा तूफान कुजूर (33 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाजार से सब्जी लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस ट्रैक्टर से टक्कर हुई वह अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहा था और लकड़ी तस्करों से जुड़ा बताया जा रहा है। महिंद्रा 415 DI ट्रैक्टर तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहा था। बारिश के दौरान सड़क पर फिसलन के बीच यह ट्रैक्टर बाइक सवारों को ज़ोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया।
हादसे में कमलेश्वर कुजूर को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पीछे बैठे तूफान कुजूर को गंभीर चोटें आई हैं और उनका उपचार सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
घटना के बाद सीतापुर पुलिस ने धारा 281, 125(A), 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम कल होगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। गांव में शोक का माहौल है।