श्रवण कुमार दास बने सीतापुर मंडल के विधायक प्रतिनिधि
पूर्व मंडल अध्यक्ष को मान-सम्मान के आधार पर सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, विधायक जी का जताया आभार

सीतापुर – आज हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक जी द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार दास जी को सीतापुर मंडल का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। यह दायित्व उन्हें उनके संगठन के प्रति समर्पण, कार्यशैली और सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए सौंपा गया है।
इस अवसर पर श्री निर्मल गुप्ता जी ने माननीय विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“हमारे विधायक जी ने जिस विश्वास के साथ श्रवण कुमार दास जी को यह जिम्मेदारी दी है, उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं। यह न सिर्फ श्रवण जी के लिए सम्मान की बात है, बल्कि पूरे मंडल के लिए गर्व का विषय है।”
उन्होंने आगे कहा,
“पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं हमारे बड़े भाई श्रवण कुमार दास जी को इस नयी भूमिका के लिए ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि वे इस भूमिका को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।”
वहीं सीतापुर मंडल में इस घोषणा से कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।