प्रतापगढ़ पंचायत में बालू रायल्टी को लेकर घमासान, उप सरपंच ने सरपंच-सचिव पर लगाए मनमानी के आरोप
62 लाख की राशि बिना प्रस्ताव खर्च करने का आरोप, जनपद पंचायत सीईओ से की शिकायत, जवाब नहीं मिलने पर जांच समिति गठित करने की चेतावनी

The chalta/प्रतापगढ़ (सीतापुर): ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ में सरपंच गोपाल राम और उप सरपंच सुनील अग्रवाल के बीच बालू रायल्टी को लेकर तीखी जंग छिड़ गई है। उप सरपंच ने सरपंच और पंचायत सचिव पर आरोप लगाया है कि बालू की रायल्टी से प्राप्त 62 लाख रुपये बिना किसी प्रस्ताव और ग्राम सभा की अनुमति के मनमानी तरीके से खर्च किए जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने जनपद पंचायत सीतापुर की सीईओ खुशबू शास्त्री को लिखित शिकायत सौंपकर जांच की मांग की है।

इस पर मीडिया को जवाब देते हुए सरपंच गोपाल राम ने कहा कि पहले बालू की चोरी होती थी, अब पंचायत को राजस्व मिल रहा है, जिससे कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जनपद पंचायत सीईओ को लिखित जवाब देकर सच्चाई सामने लाएंगे।

वहीं पंचायत सचिव वीर सिंह एक्का ने खुद को इस विवाद में फंसा हुआ बताया और कहा, “यह बालू की लड़ाई है, जिसमें मैं गेहूं में घुन की तरह पिस रहा हूं।” उन्होंने भी जल्द जवाब प्रस्तुत करने की बात कही।

