मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 233 प्रयोगशाला टेक्नीशियनों को सौंपी नियुक्ति पत्र, युवाओं को मिली बड़ी सौगात
पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से 20 महीनों में 10,000 से अधिक सरकारी नौकरियां, आने वाले समय में शिक्षकों की भी होगी भर्ती

The chalta/रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित 233 प्रयोगशाला टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी और विश्वसनीय भर्ती प्रक्रियाओं को अपनाने से युवाओं का सरकारी सेवा में भरोसा बढ़ा है और उनका भविष्य सुरक्षित हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले 20 महीनों में प्रदेश के विभिन्न विभागों में 10,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं।
मुख्यमंत्री साय ने यह भी बताया कि आने वाले समय में उच्च शिक्षा विभाग में 700 सहायक प्राध्यापकों और स्कूल शिक्षा विभाग में 5,000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, नव-नियुक्त अभ्यर्थी और उनके परिजन उपस्थित थे।