सीतापुर विधायक का सख्त अल्टीमेटम — नवंबर तक हर घर पहुंचे नल से जल”
"गांवों में निरीक्षण कर जताई नाराज़गी, लापरवाही पर दी चेतावनी, विभागों को दिए निर्देश"

The chalta/सीतापुर:विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे नल जल योजना के विकास कार्यों का निरीक्षण करने शनिवार को विधायक रामकुमार टोप्पो राजापुर मंडल पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत उल्किया, गुतुरमा बथानपारा और बेलगांव में निर्माणाधीन व पूर्ण पानी टंकियों, नल कनेक्शनों, चबूतरों, पाइपलाइन व जल स्रोतों की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कहीं वर्षों पहले डाली गई पाइपलाइनों में आज तक जल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी, तो कहीं गंदगी और जहरीले जीव-जंतुओं ने उनमें घर बना लिया होगा।
विधायक ने मौके से ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि “30 नवंबर तक हर हाल में जल आपूर्ति शुरू की जाए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि काम में देरी या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
टोप्पो ने माना कि आज का दौरा गांवों की असली स्थिति को उजागर करने वाला रहा। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का मकसद ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है, लेकिन जमीन पर इसकी रफ्तार धीमी है।
अब सबकी निगाहें नवंबर की डेडलाइन पर टिकी हैं — क्या वाकई हर घर में नल से जल पहुंचेगा?