मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया 162 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

The chalta/रायपुर/आरंग। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायपुर जिले के आरंग तहसील अंतर्गत भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास हेतु 162 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने मेला स्थल पर डोम निर्माण, तेलासी-भंडारपुरी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने और कुटेसर प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन करने की महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि पायलट बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं को सरकार पूरी तरह से सहयोग करेगी, जिसके तहत समाज से चयनित पांच युवाओं का पायलट प्रशिक्षण का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री के इस ऐलान से युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। साथ ही क्षेत्रवासियों ने मेला स्थल के विकास और शिक्षा के विस्तार की दिशा में हुई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।