कलयुगी बेटे का कहर: नशे में धुत होकर पिता को किया घायल, मां की लाठी से पीट-पीट कर हत्या
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेदम की दिल दहला देने वाली घटना, शराब के नशे में बहाया खून, गांव में दहशत का माहौल

The chalta/सीतापुर,सरगुजा, बतौली:सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सेदम में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। सोमवार शाम एक शराबी पुत्र ने मामूली पैसे की मांग पूरी न होने पर अपने ही माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सेदम के उरांव पारा निवासी सुखन साय बैगा (33 वर्ष) सोमवार को नशे की हालत में घर पहुंचा। शाम करीब 5 बजे उसने अपने माता-पिता—तिजो बाई (55 वर्ष) और शनि बैगा (60 वर्ष) से पैसों की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो गुस्से में आकर सुखन साय ने घर में पड़ी लाठी से पहले अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे वे अचेत हो गए। इसके बाद उसने अपनी मां तिजो बाई पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी वहीं घर में ही पड़ा रहा। पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत बतौली थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रप्रताप तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने मृतका तिजो बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली भेजा है, वहीं घायल शनि बैगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस जघन्य कृत्य से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।