आबकारी उड़नदस्ता को बड़ी सफलता: इंजेक्शन सप्लायर सूरज यादव गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद
दर्रीपारा अंबिकापुर निवासी सूरज यादव से लगभग किमत 175000 रूपये के 99 नग REXOGESIC व 79 नग AVIL INJECTION जब्त, NDPS एक्ट के तहत जेल दाखिल

The chalta/अंबिकापुर, 30 सितंबर 2025:
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा ने नशीले इंजेक्शन के अवैध व्यापार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्रीपारा निवासी सूरज यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश प्राप्त हुए।
जानकारी के अनुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को 29 सितंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरज यादव अपनी TVS बाइक क्रमांक CG 15 CH 0906 से हर्रा टिकरा पुलिया, मेडिकल कॉलेज के पास नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप सप्लाई करने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उड़नदस्ता टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी।
संदिग्ध व्यक्ति की पहचान सूरज यादव के रूप में हुई। उसकी पीठ पर टंगे बैग की तलाशी में 99 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 79 नग AVIL INJECTION बरामद हुए। लगभग किमत 175000 रूपये है।आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22C के अंतर्गत मामला दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सूरज यादव लंबे समय से नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई में सक्रिय था और कई बार कार्रवाई से बच निकलता था। टीम को उसे पकड़ने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सरगुजा को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान जारी है।
गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में उड़नदस्ता टीम द्वारा 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिन पर नशीली दवाओं के अवैध व्यापार का आरोप है।इस सफल कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह और ओम प्रकाश गुप्ता की अहम भूमिका रही।