chhattisgarhसीतापुर
“तारीख पर तारीख, पर नहीं मिला इंसाफ़ – तहसील में फूटा किसान का गुस्सा”
हरदीसाड़ के गजराज ने तहसील में लगाया इंसाफ़ की गुहार, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप | वर्षों से जमीन विवाद में न्याय का इंतज़ार कर रहे किसान की पीड़ा पहुँची उबाल पर

The chalta/सीतापुर/हरदीसाड़ गांव निवासी किसान गजराज वर्षों से अपनी जमीन के विवाद को लेकर तहसील के चक्कर काट रहे हैं। डिग्री उनके पक्ष में होने के बावजूद अब तक उन्हें कब्ज़ा नहीं मिल पाया है।
सोमवार को जब एक बार फिर सुनवाई टल गई, तो गजराज का गुस्सा फूट पड़ा। तहसील परिसर में उन्होंने जमकर विरोध दर्ज कराया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
गजराज का कहना है कि “न्यायालय से निर्णय मिलने के बाद भी यदि न्याय न मिले, तो इंसान कहां जाए?”
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मामला संज्ञान में लिया गया है और जल्द ही समाधान की कोशिश की जाएगी।
इस घटना ने प्रशासनिक सुस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं और एक बार फिर ग्रामीण न्याय व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर किया है।