NH-43 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से रमेश प्रधान की मौत, परिजनों में शोक की लहर
रिस्तेदारों के साथ टहलने निकले थे रमेश, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित — सीतापुर पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्यवाही

The chalta/प्रतापगढ़ (सीतापुर)। गुरुवार रात 8 से 9 बजे के बीच NH-43 पंडरी तालाब के पास एक दुखद सड़क हादसे में चलता बरपारा निवासी रमेश प्रधान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रमेश प्रधान अपने रिस्तेदारों के साथ भोजन के बाद टहलने निकले थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार में टक्कर मार दी उसे रोकपाते तब तक फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल रमेश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अंबिकापुर से मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सीतापुर लाया गया, क्योंकि मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। सीतापुर पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटना से मृतक के परिजनों और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है।