अंबिकापुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई रामलला दर्शन यात्रा की विशेष ट्रेन, मैनपाट के श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
छत्तीसगढ़ सरकार की ‘रामलला दर्शन योजना’ के तहत मुख्यमंत्री ने निभाया वादा, मैनपाट के श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर जताया आभार

The chalta/Surguja छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से एक और विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में धार्मिक वातावरण बना रहा, जहां श्रद्धालु भजन और रामचरितमानस की चौपाइयां गाते हुए रामलला के दर्शन को निकलते नजर आए।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, महापौर श्रीमती मंजुषा भगत,मैनपाट जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पैंकरा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस योजना की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले रामलला के दर्शन कराने का जो वादा किया था, उसे निभाते हुए अब तक हजारों श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजा जा चुका है। बुधवार को रवाना हुए जत्थे में मैनपाट सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे, जिनमें भारी उत्साह देखने को मिला।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद श्रद्धालुओं ने ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ जैसे भजन गाकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। जनपद अध्यक्ष संतोषी पैंकरा ने कहा यात्रा में शामिल भक्तों की सरकार की इस पहल से वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हुई है।छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना धार्मिक आस्था को सशक्त करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी संदेश दे रही है।