कलेक्टर ने कोरवापारा स्कूल में बच्चों से ली मौखिक परीक्षा, मल्टीपरपज सेंटर 1 जनवरी तक निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने किया मैनपाट का निरीक्षण इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण कार्यों की गुणवत्ता पर दिया जोर

The chalta/सीतापुर, 24 सितंबर 2025:कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने आज मैनपाट क्षेत्र का दौरा कर कोरवापारा स्कूल और प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोरवापारा विद्यालय में बच्चों से गणित के पहाड़े एवं अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तकों का पठन कराकर शिक्षा की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया। बच्चों द्वारा दिए गए संतोषजनक उत्तरों पर उन्होंने शिक्षकों की सराहना की और बच्चों के साथ लड्डू खाते हुए कहा नियमित उपस्थिति व पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
https://thechalta.com/2025/09/23/आदिकाल-जैसा-गुरुकुल-मगर-स/ख़बर का असर
मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का भी उन्होंने अवलोकन किया और निर्धारित मीनू के अनुसार पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मल्टीपरपज सेंटर के कार्य में तेजी के निर्देश
श्री भोसकर ने पहाड़ी कोरवा बहुल क्षेत्र कोरवापारा में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मल्टीपरपज सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह कार्य आगामी 1 जनवरी तक पूर्ण कर संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि कोरवा समुदाय के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी की एकीकृत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चे जो अभी भी विद्यालय से वंचित हैं, उन्हें चिन्हांकित कर स्कूल आने हेतु प्रेरित किया जाए।
निरीक्षण में शामिल रहे अधिकारी
निरीक्षण दौरे में एसडीएम श्री डी.एस. यूईके., तहसीलदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री ललित शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जे.आर. प्रधान, सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश झा, खाद्य अधिकारी श्री एस.बी. कामटे, जनपद सीईओ श्री कुबेर सिंह उरेटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।