chhattisgarhसीतापुर

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म 'स्वयं' एवं 'स्वयंप्रभा' के माध्यम से छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का प्रयास

The chalta/रायपुर, 24 सितम्बर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, रायपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अंतर्गत “ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म एवं स्वयं पोर्टल मार्गदर्शन एवं पंजीयन” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के आधुनिक माध्यमों से परिचित कराना और उन्हें वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रणाली से जोड़ना रहा।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र पटेल ने भाग लिया। उन्होंने छात्राओं को ‘स्वयं’ एवं ‘स्वयंप्रभा’ जैसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया, सर्टिफिकेट कोर्सेज, क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा और कोर्स चयन की विधि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये प्लेटफ़ॉर्म यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं और छात्राएं इनका लाभ लेकर अपने अकादमिक विकास को नई दिशा दे सकती हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या गुप्ता ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को वैश्विक शैक्षणिक मानकों से जोड़ना है, जिससे उनका शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयास छात्राओं को डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करेंगे।

कार्यशाला में कंप्यूटर विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता तेलांग, डॉ. दीपशिखा, डॉ. मेघ अग्रवाल, अन्य संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button