भैंसाखार में करंट की चपेट में आये दो मजदूर, एक की मौत, दूसरा घायल
आरडीएसएस कंपनी के पेटी ठेकेदार के अंतर्गत काम कर रहे मजदूर ,बिजली लाइन खींचते समय 11 केवी लाइन की चपेट में आया तार, करंट लगने से हुई दुर्घटना

भैंसाखार (राजापुर)। ग्राम पंचायत राजापुर के अंतर्गत आने वाले भैंसाखार गांव में सोमवार को बिजली विभाग के तहत कार्य कर रही आरडीएसएस कंपनी के पेटी ठेकेदार के मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में बिजली लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था, इसी दौरान 11 केवी (KV) हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में तार आ गया। करंट की चपेट में आए दो मजदूरों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूर ठेकेदार के अंतर्गत काम कर रहे थे और सुरक्षा के मानकों को नजरअंदाज करते हुए कार्य कराया जा रहा था। मृतक की पहचान की जा रही है, जबकि घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

सूत्रों की मानें तो मौके पर किसी भी प्रकार की बिजली आपूर्ति को बंद नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने इस दुर्घटना के लिए ठेकेदार और बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
प्रशासन से मांग:
ग्रामीणों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी अपील की है।